बिल्डिंग औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास संवर्धन कार्यक्रम (आरडीआइ)

परिचय

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग निगमित उद्योगों द्वारा स्‍थापित की गई संस्‍थागत आर एंड डी इकाईयों को मान्‍यता प्रदान करने एवं पंजीकरण करने के लिए स्‍कीम का प्रचालन करती है।

डीएसआईआर में पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाली संस्‍थागत इकाईयों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे कंपनी के व्‍यावसाय से संबंधित नवीन शोध एवं विकास गतिविधियां जैसे नई प्रौ़द्योगिकियों का विकास, डिजाइन एवं इंजीनियरिंग, प्रोसेस/प्रोडक्‍ट/डिजाइन सुधार, विश्‍लेषण एवं परीक्षण के नई पद्धतियों का विकास, संसाधनों के प्रयोग में दक्षता को बढ़ाने के लिए अनुसंधान जैसे मुख्‍य उपकरण, सामग्री एवं उर्जा, प्रदूषण नियंत्रण, निकासी अशोधन एवं व्‍यर्थ उत्‍पादों की रिसाइकलिंग अथवा अनुसंधान के अन्‍य क्षेत्रों में रत हों। बाजार रिसर्च, कार्य एवं पद्धति अध्‍ययन, प्रचालन एवं प्रबंध अनुसंधान, प्रचालन के लिए परीक्षण एवं विश्‍लेषण, प्रोसेस नियंत्रण, क्‍वालिटी कंट्रोल एवं दैनिक उत्‍पादन का रख रखाव, संयंत्र का रख रखाव जैसी गतिविधियां आर एंड डी गतिविधियों में विचार नही की जाएगी।

समूचे सरकारी तंत्र में औद्योगिकीय अनुसंधान एवं विकास के निर्धारण के लिए यह एक एकमात्र स्‍कीम है। भारत सरकार ने समय-समय पर उद्योगों के अनुसंधान ण्‍वं विकास के लिए विभिन्‍न वित्‍तीय प्रोत्‍साहनों की घोषणा की है और बहुत से ऐसे प्रोत्‍साहन डीएसआईआर के माध्‍यम से कार्यान्‍वित किए गए हैं। डीएसआईआर द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थागत आर एंड डी इकाईयां इन प्रोत्‍साहनों के लिए (जहां भी लागू हों) न केवल पात्र हैं बल्‍कि अन्‍य सरकारी विभागों एवं एजेंसियों जैसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) डिपार्टमेंट आफ बायो टेक्‍नोलाजी (डीबीटी), डिपार्टमेंट आफ इलैक्‍ट्रानिक्‍स एण्‍ड इनर्फोमेंस टेक्‍नोलाजी, (डीईआईटीपाई) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन  मंत्रालय (एमओईएफ), नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफटीआई), वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), भारतीय चिकित्‍सा  अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी), जिनमें डीएसआईआर द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थागत आर एंड इकाईयां एक आवश्‍यकता है, से भी आर एंड डी के लिए फंड प्राप्‍त कर सकती है।

दिशानिर्देश:

संस्थागत आर एंड डी स्कीमों में आवेदन के लिए दिशानिर्देश

ऑनलाईन आवेदन के लिए पंजीकरण:

डीएसआईआर में प्रथम वार आने वाली कंपनियां अथवा संगठनों को मान्‍यता के लिए पंजीकरण करने की आवश्‍यकता है

क्लिक करें यहाँ पंजीकरण के लिए

ऑनलाईन आवेदनों का प्रस्‍तुतीकरण:

डीएसआईआर में पीएफआरआई स्‍कीम के तहत पंजीकरण अथवा नवीकरण के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक संस्‍थान/संगठन से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन को ऑनलाईन प्रस्‍तुत करें। आवेदन को ऑनलाईन प्रस्‍तुत करने पर वे इसका प्रिंट आउट लें और संस्‍थान के प्रमुख से हस्‍ताक्षर करवाएं और एक हार्डकापी सभी संबंधित दस्‍तावेजों, अनुबंधों और संलग्‍नकों इत्‍यादि के साथ डीएसआईआर को स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से भेज दें।

क्लिक करेंऑनलाईन आवेदन के लिए यहां

Status of Applications considered for In-house R&D Recognition:

अतिरिक्‍त सूचना के लिए संपर्क करें:

डा एस के देशपांडे
वैज्ञानिक ‘जी’ एवं प्रमुख
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर)
टेक्‍नोलॉजी भवन, न्‍यू मैहरोली मार्ग
नई दिल्‍ली – 110016

दूरभाष: (011) 26518019, 26590387
फैक्स: (011) 26960629
ई-मेल: skdpande[at]nic[dot]in